अगर आप हिंदी फिल्मों में दिलचस्पी रखती हैं तो शायद आप ने शाहरुख़ खान की “ओम शांति ओम” फिल्म देखि होगी या उसके बारे में आप ने कुछ सुना होगा | उस फिल्म में शाहरुख़ खानका एक दिलचस्प डायलॉग हैं | “कहते है अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है|” काश, माँ बनाना दिल से चाहा तो कायनात आप की मनोकामना पूर्ण करें ! लेकिन असलियत यह हैं की केवल आशा करने से माँ बनाने की मनोकामना पूरी नहीं होती |